संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही NDA 2 2024 एग्जाम के लिये नोटिफिकेशन जारी करेगा!
जो भी एस्पिरेटंस एग्जाम में सफल होना चाहते हैं उनके लिये यह आर्टिकल NDA 2 2024 की संपूर्ण जानकारी के लिये सहायक होगा!
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा NDA 2 2024 लिखित परीक्षा के लिये 15 मई 2024 को अधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी करेगा!
शील्ड डिफेंस एकेडमी के संस्थापक शिवम् शुक्ला सर के अनुसार जिन युवाओं को भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना में अधिकारी बनना हैं उन्हें 4 जून 2024 तक NDA 2 2024 के लिये संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा!
आवेदन के लिये उम्मीदवार के पास कुछ ख़ास अहर्ताओं का होना आवश्यक है!
परीक्षा का नाम – NDA (2) 2024
ऑर्गेनाइज़ेशन – UPSC
पद – भारतीय थल सेना, वायु सेना एवं नौसेना में अधिकारी
पात्रता मापदंड –
शैक्षणिक योग्यता : इंटरमीडिएट
आयु सीमा : 16.5 से 19.5 वर्ष
नोटिफिकेशन : May 15, 2024
ऑनलाइन आवेदन तिथि : 15 मई से 4 जून, 2024
लिखित परीक्षा तिथि : 1 सितंबर 2024
चयन प्रक्रिया : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा एवं सेवा चयन आयोग द्वारा इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइट : https://upsc.gov.in/
लखनऊ के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान शील्ड डिफेंस एकेडमी के फाउंडर डायरेक्टर शिवम् शुक्ला सर के अनुसार युवाओं के लिये बेहद कम उम्र में भारतीय फौज में अधिकारी बनने के लिये NDA सबसे अच्छा विकल्प है, उम्मीदवारों को NDA में भर्ती होने के लिये संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित इंटरव्यू परीक्षा को उत्तीर्ण करना पड़ता है, इसके पश्चात लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में भी फिट होना ज़रूरी होता है, फिर ऑल ओवर इंडिया मेरिट में आए हुए उम्मीदवारों को 4 वर्ष की कठिन ट्रेनिंग के लिये राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 3 वर्ष व अंतिम 1 वर्ष के लिये इण्डियन मिलिट्री अकादमी देहरादून, भारतीय वायुसेना अकादमी हैदराबाद अथवा भारतीय नौसेना अकादमी एझीमाला, केरल में ट्रेनिंग के लिये जाना होता है!
पात्रता मापदंड :
NDA प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भारतीय फ़ौज में अधिकारी बनने के लिये किसी भी उम्मीदवार में नीचे उल्लेखित अहर्ताओं का होना आवश्यक है :-
शैक्षणिक योग्यता :
12th पास कर चुके अथवा 12th में पढ़ रहे उम्मीदवार NDA 2 2024 परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं
आयु सीमा :
NDA 2 2024 के लिये आवेदन करने के लिये उम्मीदवार की आयु 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होने चाहिये (2 जनवरी 2006 से लेकर 1 जनवरी 2009 के मध्य जन्में उम्मीदवार ही NDA 2 2024 के लिये आवेदन कर सकते हैं)
NDA 2 2024 लिखित परीक्षा का पैटर्न :
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित NDA की लिखित परीक्षा दो पालियों में 900 अंकों की होती है, जिसमें प्रथम पाली में 300 अंकों की मैथ्स एवं द्वितीय पाली 600 अंकों की सामान्य योग्यता परीक्षा (सामान्य योग्यता के प्रश्नपत्र में अंग्रेज़ी, भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान के साथ ही इतिहास, भूगोल, समसामयिकी) के प्रश्न पूछे जाते हैं!
लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित 5 दिन के इंटरव्यू को भी उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है!
सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित 5 दिन के इंटरव्यू में अभ्यर्थी को मनसा (साइकोलॉजी टेस्ट), वाचा (साक्षात्कार), कर्मणा (जीटीओ टास्क) जैसे पड़ावों से गुजरना पड़ता हैं!
एसएसबी इंटरव्यू उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट में फिट होना अतिअवश्यक होता है! फिर कहीं जाकर वो NDA में चयनित माने जाते हैं!
शील्ड डिफेंस एकेडमी के संस्थापक शिवम् शुक्ला सर के अनुसार NDA परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिये उम्मीदवार को पहले से ही लग जाना चाहिये, इसके लिये अभ्यर्थी को 6th से लेकर 12th तक की पढ़ाई अच्छे से करना चाहिए व 12th में पढ़ रहे उम्मीदवारों को मैथ्स की शोर्ट ट्रिक्स की जानकारी होना व पिछले वर्ष के प्रश्नों की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है इससे अभ्यर्थी NDA की अखिल भारतीय लिखित परीक्षा को आसानी से उत्तीर्ण कर सकता है!
एसएसबी इंटरव्यू में सफल होने के लिये अभ्यर्थी में ऑफ़ीसर्स लाइक क्वालिटीज़ (OLQs) का होना बेहद जरुरी होता है!